बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
दीपावली पर्व के अवसर पर नौला पैक्स के प्रांगण मे नवल किशोर नाटय कला परिषद् द्वारा आयोजित नाटक का उद्घाटन पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता एवं वीरपुर प्रखंड के जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया । इस अवसर पर उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए पुर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि नाटक खेलने से समाज मे वृकति दूर होती है।उन्होंने कहा कि नाटक के साथ पढाई पर भी ध्यान देने की जरूरत है , क्योंकि शिक्षा के बल पर ही समाज को आगे बढ़ाया जा सकता है। जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ने कहा कि नाटक खेलने से प्रेम एवं आपसी भाईचारा मजबूत होती है।साथ ही बच्चो मे छिपी हुई प्रतिभा को आगे बढ़ाया जाता है । प्रथम दिन दहेज पर आधारित “दहेज मे रिवाल्वर “तथा दूसरे दिन “सिन्दूर दान “नामक नाटक का सफल मंचन किया गया ।नाटक की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया ।नाटक का निर्देशन सुशील पासवान ने किया ।मौके पर भाजपा के पुर्व मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह उर्फ पप्पू ,मंडल महामंत्री संजीत पासवान,सरपंच विश्वनाथ पंडित ,दलित सेना के प्रखंड अध्यक्ष हबबू पासवान ,अमर पासवान समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थितथे ।
Comments are closed.