बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
मनीष क्लासेस वीरपुर द्वारा मंगलवार को पिछले 28 अक्तूवर को हुए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 85 बच्चों को पुरस्कृत करते हुए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एचएम सहदेव किशोर एवं संचालन रंजन कुमार झा ने किया। इस मौके पर रंजन कुमार झा ने कहा कि वीरपुर प्रखंड के बच्चों ने प्रखंड से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना परचम लहराया है।सहदेव किशोर ने कहा कि आज अगर बेगूसराय जिला शिक्षा के क्षेत्र में नम्बर वन है तो उसमें वीरपुर की महत्ती भूमिका है। एच एम मनोज कुमार झा ने कहा कि हर तरह का आदर्श निर्धारित करें, ताकि आगे आपके अन्दर सर्व गुण समाहित हों।जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ने कहा कि शिक्षा के बल पर हम क्षेत्रों में कामयाबी हासिल कर सकते हैं, साथ ही शिक्षा भला बुरा,ऊंच नीच की पहचान कराते हुए एक सभ्य समाज का निर्माण करती है। पूर्व विधायक सुरेन्द्र मेहता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आप कल के भविष्य हैं, आप आगे बढ़िएगा तो देश आगे बढे़गा। मौके पर मनीष क्लासेस के संचालक मनीष कुमार, शिक्षक इन्द्र कुमार,सुनील कुमार, देवेश कुमार राय,नकुल कुमार विद्यालय के प्राचार्य पप्पू कुमार सिंह,डायरेक्टर रौशन कुमार चौधरी आदि मौजूद थे।
Comments are closed.