बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर –
वीरपुर प्रखंड के जिंदपुर गाँव में पीसीसी सड़क का शिलान्यास जिला पार्षद सुल्ताना बेगम,पुर्व मुखिया सह वर्तमान पैक्स अध्यक्ष सुखराम महतो एवं डाॅ अब्दुल अहद ने संयुक्त रूप से नारीयल फोर कर किया।इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ने बताया कि उक्त पीसीसी सड़क निर्माण जिंदपुर ढाला से नवीन प्राथमिक विद्यालय जिंदपुर तक होगा ।जिसकी लंबाई 400 फीट है। वहीं इसमें प्राक्कलित राशि सात लाख चार सौ चौंतीस रुपया है।उन्होंने कहा कि यह पीसीसी कार्य गूणवत्ता पुर्ण हो जिसकी जवाब देही यहाँ के ग्रामीणों की होगी ।मौके पर समाजसेवी डॉ०हस्मत, मो०इसराफील, रत्नलाल यादव, मो०अकबर, मो०कलीम, अब्दुल गफ्फार, किशन लाल चौधरी, संतोष कुमार झा, रणवीर कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।
Comments are closed.