बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
पल्स पोलियो अभियान को ले पीएचसी वीरपुर में शनिवार को प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें आंगनवाड़ी सेविका, आशा कार्यकर्ता, मॉनिटर, सुपरवाइजर आदि ने भाग लिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुशील कुमार गोयन्का ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में एक भी घर या एक भी बच्चा ड्राॅप पीने से वंचित न रहे यह सुनिश्चित करना है। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े प्रपत्रों को भरने का तरीका बताया। स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद ईश्वर ने बताया कि आगामी 18-23 नवंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। जिसमें 39 टीम, 15 सुपरवाइजर, 4 ट्रांजिट टीम, 1 मोबाइल टीम काम करेगी।
Comments are closed.