बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर –
वीरपुर प्रखंड के पर्रा गांव मे होने वाले काली पूजा की तैयारी को लेकर ग्रामीणो एवं पूजा समिति के सदस्यो की बैठक आयोजित हुई ।बैठक की अध्यक्षता पंसस नवीन सिंह ने की ।बैठक मे काली पूजा की तैयारी को लेकर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया गया ।साथ ही काली पूजा मे लगने वाले मेले को लेकर सदस्यो ने एवं ग्रामीणो ने अपने सुझाव दिये ।बैठक को चन्द्रभूषण झा, अनिकेत कुमार सिंह, फूचो तांती, देवचंद्र रजक, समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments are closed.