बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर –
सोमवार को वीरपुर प्रखंड कार्यालय में बरहारा दुग्ध सहयोग समिति ,लक्ष्मीपुर दुग्ध सहयोग समिति एवं वीरपुर भैरव स्थान दुग्ध सहयोग समिति के लिए अध्यक्ष पद और सहयोग प्रबन्घ समिति के सदस्यों के लिए कुल 26 उम्मीदवारो ने नामांकन करवाया ।निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि अध्यक्ष पद हेतु तीन लोग एवं प्रबंध समिति के लिए तीनों समिति से कुल 23 लोगों ने पर्चा भरा है ।नामांकन का अंतिम समय मंगलवार के चार बजे तक बताया गया है ।
Comments are closed.