बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
तीन दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों के पद पर चुनाव हेतु जारी नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को संपन्न हो गया। नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष पद हेतु एक व सदस्य पद हेतु 2 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि बड़हारा, लक्ष्मीपुर व वीरपुर भैरव स्थान दुग्ध समिति के अध्यक्ष पद और कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के लिए कुल 29 अभ्यर्थियों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया। जिसमें बड़हारा दुग्ध समिति के अध्यक्ष पद हेतु राम उदेश महतों व राम उदगार महतों ने नामांकन कराया है। जबकि भैरव स्थान वीरपुर के अध्यक्ष पद हेतु एकमात्र उम्मीदवार राजीव कुंवर व लक्ष्मीपुर के अध्यक्ष पद पर द्रोपदी देवी ने नामांकन कराया। वहीं तीन समिति के लिए कार्यकारिणी सदस्य के कुल 36 पदों पर मात्र 25 लोगों ने पर्चा दाखिल किया।
Comments are closed.