बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
मंगलवार को वीरपुर प्रखंड के प्रखंड एम डी एम साधनसेवी कोमलता कुमारी ने तीन विद्यालयो का अनुश्रवण किया ।उन्होंने बताया कि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय वीरपुर, प्राथमिक विद्यालय बीचला टोल खरमौली एवं उत्क्रमित माधयमिक विद्यालय खरमौली का अनुश्रवण किया गया ।इस दौरान उन्होंने बच्चो की उपस्थिति पंजी, दैनिक मध्याह्न भोजन पंजी, कैश बुक पंजी समेत विभिन्न पंजियो की गहनता से जांच की ।साथ ही उन्होंने संबधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को किचेन शेड की साफ सफाई सहित कई अन्य आवश्यक निर्देश दिये । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नंद किशोर, मिथिलेश कुमार ,संत कुमार सहनी समेत कई शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे ।
Comments are closed.