बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
गुरुवार को बेगूसराय के जिला – पदाधिकारी राहुल कुमार ने वीरपुर थाना, वीरपुर पीएचसी, एवं उच्च विद्यालय वीरपुर का औचक निरीक्षण किया।सबसे पहले उन्होंने वीरपुर थाना करीब 12 बजे पहुंचे इस दौरान उन्होंने थाना के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने थाना के विभिन्न पंजियों का गहनता से जांच की।साथ ही संबंधित थानाअध्यक्ष को आवयश्क निर्देश दिए।उसके बाद उन्होंने वीरपुर पीएचसी का औचक निरीक्षण किया इसमें व्याप्त गड़बड़ी मिली,पीएचसी में सबसे पहले उन्होंने प्रसूति वार्ड कक्ष में मरीज के परिजनों तथा मरीजों से पूछताछ की।तथा सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधा के बारे में जानकारी ली।उसके बाद उन्होंने रोस्टर के मुताबिक सभी चिकित्सकों एवं एएनएम सहित स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कर्मियों का नाम लेकर भौतिक सत्यापन किया।इस दौरान उन्होंने डियूटी पर तैनात एक एएनएम को अस्पताल ड्रेस में नहीं पाए जाने पर स्पष्टीकरण करने की बात कही।निरीक्षण के दौरान दवा काउंटर के रूम में पहुँचकर दवा वितरण का जायजा लिए।जहाँ उन्होंने दवा की कमी पायी।जब उन्होंने डेंटल चिकित्सक कक्ष पहुंचे तो कुर्सी सहित कक्ष में लगे गंदगी का अंबार देखकर भड़क गए।साथ ही उन्होंने पंजीयन काउंटर,एवं नियमित टीकाकरण कक्ष का भी निरीक्षण किया।उसके बाद उन्होंने उच्च विद्यालय वीरपुर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सबसे पहले उन्होंने शिक्षक एवं बच्चों की उपस्थिति पंजी की गहनता से जांच की।जांच के दौरान बच्चों की उपस्थिति पंजी में भारी अनियमिता पायी गयी।डीएम ने इस दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी में अनुपस्थित छात्र-छात्राओं की हजारी काटी।उन्होंने वर्ग कक्ष दशम में 144 नामांकित बच्चों में से मात्र 16 ही उपस्थित पाये गए।वर्ग नवम में उपस्थित छात्राओं से राजनीति शास्त्र विषय की घंटी में वर्ग कक्ष पहुँचकर लोकतंत्र की परिभाषा पूछे जिसमे तीन-चार बच्चों ने सही जबाब दिया।उसके बाद उन्होंने विज्ञान विषय से ठोस का गेस में परिवर्तन के बारे में बच्चों से पूछताछ की।साथ ही इंग्लिश विषयों में पोएट एवं पोएम के बारे में पूछताछ की।निरीक्षण के दौरान मौके पर बेगुसराय डीसीएलआर सच्चिदानंद सुमन, बीडीओ अखिलेश कुमार, सीओ नवीन कुमार चौधरी, थाना अध्य्क्ष विश्वबंधु कुमार,एएसआई अजय कुमार सिंह,विद्यालय के एचएम नीरज कुमार समेत विभिन्न विभाग के कर्मी मौजूद थे।
Comments are closed.