बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
वीरपुर प्रखंड के वंचित मोहल्ले में जल्दी ही बिजली पहुँचेगी।इसके लिए बिजली विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।बुधवार को अधिकारीयों ने नौला पंचायत के विभिन्न टोलों में स्थलीय निरीक्षण किया।बेगुसराय के कार्यपालक अभियंता मोहम्मद गुफरान, बरौनी के राम नाथ वर्मा, प्रोजेक्ट मैनेजर दीपक श्रीवास्तव आदि ने नौला पंचायत के गाड़ा गाँव में जाँच की।उन्होंने बताया कि जिस मोहल्ले में बिजली कनेक्शन के लिए तार व पोल अब तक नहीं पहुँचे हैं उसे चिन्हित कर जल्द ही तार व पोल लगाकर उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि वीरपुर प्रखंड के विभिन्न गाँवों में जर्जर तार व पोल को दशहरा के बाद बदला जाएगा ।
Comments are closed.