बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
वीरपुर प्रखंड के जिला पार्षद सुल्ताना बेगम ने सोमवार को जगदर पंचायत के मुरादपुर मे पीसीसी सड़क का शिलान्यास समारोह पूर्वक किया ।जिला पार्षद ने बताया कि उक्त सड़क की लंबाई चार सौ फीट है तथा पंचम वित्त आयोग के मद से सड़क का ढलाई कार्य किया जाएगा ।यह सड़क प्राथमिक विद्यालय मुरादपुर से गौरी यादव के घर तक पीसीसी ढलाई किया जाना है ।उन्होंने बताया कि सात लाख 344 रूपये की लागत से सड़क का निर्माण कार्य होगा ।मौके पर जगदर पंचायत के मुखिया आशा देवी, पुर्व सरपंच योगेन्द्र चौधरी राजद प्रखंड अध्यक्ष उमाशंकर यादव ,अर्जुन यादव, टुनटुन यादव, राम सागर सहनी, डा हसमत समेत कई ग्रामीण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
Comments are closed.