बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
शुक्रवार को वीरपुर प्रखंड के जिन्दपुर दुग्ध उत्पादन सहयोग समिति के द्वारा समारोह पूर्वक बोनस वितरण आयोजित की गयी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता दुग्ध समिति के अध्यक्ष राजीव कुमार ने की ।मंच संचालन अमित कुमार ने किया। मुख्य अतिथि विधायक अमिता भूषण समेत विभिन्न गणमान्य लोगो के द्वारा कुल 119 किसानों के बीच 48 हजार 226 रूपये समेत कई सामग्री वितरण किया गया । इस अवसर पर विधायिका अमिता भूषण ने कहा कि बेहतर कार्य से ही किसानों को आगे बढ़ाया जा सकता है।बरौनी डेयरी निदेशक मंडल के सदस्य मोहन मुरारी ने किसानों को गाय के साथ-साथ भैंस पालन करने का सुझाव दिए ।आगे उन्होंने कहा कि बरौनी डेयरी के द्वारा कम एवं अनुदानित दर पर चारा कल मुहैया की जा रही है।बरौनी डेयरी के क्षेत्रीय प्रभारी गौरी शंकर दास ने वैज्ञानिक तरीके से पशुपालन एवं खेती करने की अपील उपस्थित किसानो से की ।साथ ही उन्नत नस्ल के पशुपालन के संबंध मे भी उन्होंने जानकारी दी ।मौके पर निदेशक मंडल के सदस्य पिंकी देवी ,जिला पार्षद सुल्ताना बेगम मुखिया रामशंकर दास ,पुर्व मुखिया सुखराम महतो , दुग्ध समिति के सचिव रंजीत यादव समेत सैकड़ों किसान व ग्रामीण उपस्थित थे ।
Comments are closed.