बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
गुरूवार के समय 1:15pm में एक बाइक सवार पर पहले से घात लगाये अपराधियों ने गोली चला दी पर गोली बाइक सवार को नहीं लगी ।थाना क्षेत्र के पकड़ी मुनिचक निवासी रामचंद्र महतो के 28 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार ने लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।लिखित आवेदन में आवेदक ने बताया है कि गुरूवार के दिन 1:15 में जब मैं अपनी बाइक हिरो सी डी डिलक्स गाड़ी नम्बर बी आर जीरो नाईन एस 7233 से आई बी कंपनी समस्तीपुर कार्य करने जा रहा था तो पहले से घात लगाये डीह निवासी मंटुन पासवान, सुजीत पासवान, हरीश कुमार डीह पर अपने हाथ में पिस्तौल लिए मेरी गाड़ी के सामने आकर गोली चला दी आवेदक का कहना है कि गोली मिस फायर हो गया जिससे मैं बाल बाल बच गया ।आवेदक के द्वारा हल्ला करने पर खेत में काम कर रहे लोग दौड़ कर आए लोगों को आते देख मंटुन पासवान एवं सुजीत पासवान हथियार के साथ भागने में सफल रहे परंतु हरीश कुमार ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.