बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
वीरपुर प्रखंड सभागार में सोमवार को प्रखंड नियोजन इकाई की बैठक वीरपुर प्रखंड प्रमुख फूलन देवी की अध्यक्षता में आहूत की गई। इस संबंध में बीडीओ अखिलेश कुमार ने बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त शिक्षकों पर निगरानी विभाग द्वारा स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। विभागीय निर्देश के आलोक में प्रखंड शिक्षक राम बाबू रजक अपग्रेड उर्दू मिडिल स्कूल सरौंजा, शिवनंदन महतों मिडिल स्कूल जगदर, रीता कुमारी अपग्रेड कन्या मिडिल स्कूल वीरपुर एवं निशा कुमारी मिडिल स्कूल पानापुर को सेवामुक्त कर दिया गया। मौके पर पंसस शांति देवी, बीएओ राजेन्द्र चौधरी मौजूद थे।
Comments are closed.