बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
मंगलवार की दोपहर में वीरपुर-खरमौली पुल के समीप बैदा -बलान नदी घाटी के समीप स्नान कर रहे चार बच्चों को ग्रामीणों की तत्परता से डूबने से बचाया गया।जिसमें से एक बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इलाज हेतु बेगूसराय भेज दिया गया।घटना की संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वीरपुर पशचिमी पंचायत निवासी मोहम्मद शरीफ का 10 वर्षीय पुत्री काजल खातून,मोहम्मद मजलूम के 10 वर्षीय पुत्री गुलकसा खातून,मोहम्मद मजलूम के 8 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौफीक,तथा 7 वर्षीय पुत्र मोहम्मद तौकीर वीरपुर स्थित बलान नदी के बैदा घाट के समीप स्नान कर रहे थे।उसी दौरान उक्त सभी बच्चे गहरे पानी में डूब रहे थे ।तभी उसी वक्त ग्रामीणों की नजर डूब रहे बच्चों पर पड़ी।ग्रामीणों ने साहस का परिचय देते हुए नदी में तैरकर उक्त सभी डूब रहे बच्चों को नदी से निकाला।समाचार पेंषण तक एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी हुई थी।घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ उक्त बलान नदी के किनारे उमड़ पड़ी।
Comments are closed.