बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
बुधवार को अभिनव डांस वर्ल्ड वीरपुर संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता नृत्य निर्देशक शशि कुमार सहनी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुंबई से आए डांस कोरियोग्राफर आर्यन अर्जुन थे।इन्होंने बेगुसराय का नाम देश ही नही बल्कि विदेशों में भी कियाहै कई रियलटी शो टेलीविजन शो किया है ।मालुम हो कि आर्यन अर्जुन पचंबा बेगुसराय के मूल निवासी हैं ।सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को एक बुके देकर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आर्यन अर्जुन ने कहा कि डांस करना बुरी बात नहीं है अगर आप अच्छे से डांस करते हैं तो इस क्षेत्र में भी आप अपना कैरियर बना सकते हैं ।अगर आपने दृढ निश्चय किया है कि हमे डांस में कैरियर बनाना है तो आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी और आत्मविश्वास को मज़बूत करना होगा तब मंजिल आपके सामने होगी।वहीं उन्होंने डांस के टेकनीक बच्चों को बताया व साथ में डांस भी किया ।बच्चों ने भी डांस कर के दिखाया और बच्चों ने गुरु मंत्र से गुरु का सम्मान भी किया।मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शशि कुमार सहनी ने कहा कि आज लोग अपनी संस्कृति को पीछे छोड़ते जा रहें यह एकेडमी बच्चों को डांस के साथ साथ संस्कार भी देती है।मौकै पर राहुल कुमार, बिट्टु कुमार, घनश्याम कुमार, राधा कुमारी, पुष्पम कुमारी, सुनील कुमार, विक्रम कुमार, जिज्ञासा कुमारी,सोनु कुमार उपस्थित थे।
Comments are closed.