बेगुसराय/सुभाष/शशि/वीरपुर-
वीरपुर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के डीह पर स्थित नटबाबा स्थान से कुछ दुर आगे बूढ़ी गंडक नदी के किनारे से देशी शराब बनाने हेतु रखे सामग्री को नष्ट कर दिया ।इस संबंध में वीरपुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार ने बताया कि
गुप्त सुचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर देशी शराब बनाई जाती है।जिसके आधार पर छापेमारी की गई तो सूचना सत्य पाई गई ।लगभग चालीस बर्तन में देशी शराब बनाने हेतु सामग्री रखी थी,जिसे नष्ट कर दिया गया है ।इस कार्रवाई से शराब माफिया में हरकंप मची है ।मौके पर एएसआई विजय कुमार सहित वीरपुर थाना के दल बल मौजूद थे।
Comments are closed.