बिहार स्कूल तरंग स्पोर्ट्स मीट 2018 में सारण को मिला एक मात्र कांस्य पदक। जिला से 56 सदस्यीय दल 24 से 28 सितम्बर तक पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शामिल हुआ। एक तरफ जहाँ बिहार के सभी जिले पदक की होड़ में शामिल हो गए थे वही सारण खेमे में मायूसी छाई हुई थी । बालिका 17 वर्ष आयु वर्ग में मशरक की अनु ने बेहतर दूरी गोला को देने के बाद भी डिस्क्वालिफाई हो पदक से वंचित हो गई , यही हाल लम्बी कूद में खुशबू के साथ भी हुआ। पूरा दल बगैर पदक के वापस लौटने की सोच काफी मायूस था तभी मशरक की निधी ने भाला प्रक्षेपण में सारण के लिए कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता पाई । सारण के लिये एक मात्र पदक पाने वाली निधी प्लस टू उच्च विद्यालय मशरक की छात्रा है । अनु और खुशबू भी इसी विद्यालय की छात्रा है ।
जो विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संजय कुमार सिंह से प्रशिक्षण प्राप्त करते है। सारण तरंग टीम के दल प्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि कई खिलाड़ी पदक की होड़ में होते किन्तु सिंथेटिक ट्रैक पर उन्हें परेशानी हुई । इधर निधी के पदक प्राप्त करने से विद्यालय में खुशी का माहौल रहा । विद्यालय के प्रधानध्यापक अरुण बरनवाल ने विद्यालय प्रबंध समिति के आदेश के आलोक में शुल्क माफ करने एवं सम्मानित करने की घोषणा की
Comments are closed.