किशोर चौहान, बिहटा,(पटना)।बिहार में शराबबंदी के बाद पीने-पिलाने वाले नहीं मान रहे है।इस मामले में बिहटा पुलिस ने छापेमारी कर दौलतपुर गांव से देशी शराब के एक कारोबारी सहित दो पियक्कड़ को हिरासत में लिया है। पुलिस ने 20 लीटर देशी दारू के साथ बगैर नम्बर का बजाज का सुपर स्प्लेंडर जब्त किया है।
पकड़े गए कारोबारी में दौलतपुर निवासी पृथ्वी यादव का पुत्र सुधीर कुमार तथा पीने वालों में नगवां, मनेर के मोती लाल सिंह का पुत्र भीम कुमार तथा सुभाष सिंह का पुत्र बुध्धन कुमार है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि तीनों को समकालीन अभियान के लिये की जा रही छापेमारी में पकड़ा गया है।बताया जाता है कि देशी शराब कारोबार के लिये प्रसिद्ध दौलतपुर में पुलिस अभी तक छापेमारी कर लाखों रुपये का कच्चा शराब नष्ट दर्जनों धंधेबाजों को हवालात भेज चुकी है।दर्जनों बार भट्ठी ध्वस्त कर हजारों लीटर शराब और लाखों के उपकरण जप्त कर चुकी है।फिर भी वहां के कारोबारी मानने का नाम नही ले रहे है।
Comments are closed.