पटना : रविवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा सेक्यूलर किशनगंज में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया ।जिसका मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष हम सेक्युलर वृषिण पटेल और विशिष्ट अतिथि वरीय उपाध्यक्ष , बी एल वैश्यंत्री, युवा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष सिंह चन्द्रवंशी, दलित प्रकोष्ठ अध्यक्ष रामचन्द्र राउत, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष तनवीर उर रहमान, प्रदेश सचिव ई अमित पटेल थे।
श्री वृषिण पटेल ने कहा कि हमलोग का किशनगंज का दौरा पार्टी के संगठन मजबूत करने के उद्देश्य से आया है। पार्टी को बूथ स्तर पर पहुंचने की बात हुई ।
श्री पटेल ने कहा कि बिहार में जब भी कोई घटना घटती है तो सत्ता पक्ष का नेता कहता है जंगलराज आ गया । लेकिन बिहार में 35 अनाथ लड़की के साथ बाल्तकार हुए। और ईस कांड में सत्तापक्ष के मंत्री का नाम आया तो हम बिहार वासी से पूछना चाहता हूं कि ईस सरकार में कौन सा राज्य है।
ईस बैठक में किशनगंज जिलाध्यक्ष मों शांहजाह,युवा जिलाध्यक्ष मों अकबर, मंसूर आलम,और बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थे। यह जानकारी हम पार्टी के it सेल के प्रदेशाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने दिया ।
Related Posts
Comments are closed.