किशोर चौहान,बिहटा (पटना)।बिहार पब्लिक स्कुल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव प्रो.आर एस शर्मा की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु बिहटा प्रखंड कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष श्यामनंदन मिश्रा के नेतृत्व में एक शोक सभा का आयोजन किया गया।संघ के सभी सदस्यों ने दो मिनट का मौन रख मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दिया।इस अवसर पर राज्य कमिटी सदस्य उदय कुमार सिंह ने प्रो.शर्मा की मृत्यु को संघ के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए उसकी पूर्ति को असंभव बताया।वहीं प्रखंड अध्यक्ष श्यामनंदन मिश्रा ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।इस मौके पर संघ से जुड़े विनय कुमार सिंह,रंजय कुमार,डी के सिंह,सुबोध कुमार आदि ने भी अपने विचार रखे।
Comments are closed.