बिहार के मशहूर गायक व अभिनेता सुनील छैला बिहारी के घर पर हमला, अपराधियों ने की लाखों की लूट और फायरिंग
दीपक कुमार की रिपोर्ट
खगड़िया- बेफौख अपराधियों ने बिहार की पुलिस व्यवस्था को लगता अब नकार दिया है. आम लोगों की बात छोड़िए अब तो बेलगाम अपराधी खास लोगों को भी निशाना बनाने से नहीं चुकते हैं.
भोजपुरी लोक गायक छैला बिहारी के परिजन पर अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. गोगरी थाना इलाके के पोड़ा ओपी में छैला बिहार के घर पर बिहार में बेलगाम हो चुके अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग की है. यही नहीं बंदूक के बल पर अपराधियों ने छैला बिहारी के घर में लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें छैला बिहारी को बंदूक के नोक उनके सर पर वार किया गया जिसमें उन्हें नाक पर गंभीर चोटे आई और उनके भतीजा सौरभ को भी चोटे आई उसके बाद सभी परिवार को लात घूंसे और राइफल की बट से उनको पीटा गया
कई राउंड फायरिंग से छैला बिहारी का परिवार दहशत में है. वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को कई खोखा और मोबाइल फोन बरामद हुआ है.पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. लेकिन आपको बता दें कि इससे पहले भी छैला बिहारी के भाई अनिल सिंह का इस साल जनवरी में ही अपहरण हो चुका है. वहीं खगड़िया एसपी से मेरी बात हुई उसने बताएं मैंने जांच के आदेश दे दिए हैं अपराधी कोई भी हो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा इस हमला का नेतृत्व खुद अपने स्तर से खगड़िया एसपी कर रही है
मोबाइल बरामद किया गया लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा बताया जा रहा है कि इसमें सिम नहीं लगा हुआ है थाना प्रभारी के मिलीभगत से घटना को अंजाम दिया जा रहा है मोबाइल जब पाया गया तो उसमें सिम लगा होना चाहिए लेकिन थाना प्रभारी से बार-बार पूछने के बाद यही जवाब आ रहा है की इसमें सिम नहीं लगा हुआ है
मामले की जानकारी सुनील छैला बिहारी ने फोन से बिहार न्यूज़ लाइव के पत्रकार दीपक कुमार को दी है उसने यह खौफनाक वारदात बताएं उन का छोटा भाई सुशील बिहारी ने एफ आई आर दर्ज करा दी है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है /
सुनील छैला बिहारी इसकी सूचना बिहार न्यूज़ लाइव के प्रधान संपादक राकेश कुमार गुप्ता को भी फोन पर दी है
Comments are closed.