बिहटा में 9 वीं छात्रा गाय को खेत में ले गयी थी चारा खिलाने, बिजली की करंट ने ले ली दोनों की जान,हंगामा,सड़क जाम, परिजनों में मचा कोहराम
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।शनिवार की शाम बिहटा प्रखंड के बासौढ़ा गांव के बधार में विधुत स्पर्शाधात से 9 वीं की छात्रा और उसकी गाय की मौत एक साथ हो गयी।वह गांव के बधार में अपनी गाय को गांव के बधार में चारा खिलाने के लिये ले गयी थी।आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मौके पर पंहुची नेउरा पुलिस को भी कोपभाजन का शिकार होना पड़ा।स्थानीय लोगों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सहयोग से मामला शांत किया गया।घटना के बाद परिजनों में हाहाकर मचा रहा।नेउरा पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमाटर्म के लिये भेज दिया है।मृतक छात्रा बसौढा निवासी सुरेंद्र प्रसाद की 14 वर्षीय माझिल पुत्री अंजली कुमारी है। बिहटा के बीडीओ विभेष आनंद ने 20 हजार और स्थानीय मुखिया ने कवीर अंत्येष्टि योजना से पीड़ित परिजनों तत्काल 3 हजार रुपया राहत के तौर पर मुहैया कराया है।इस संबंध में परिजनों का कहना है कि बधार में कुछ लोग बाँस के सहारे 440 वोल्ट का तार खिंच कर ले गये थे।गाय को टकराने से तार टूट कर गिर गया।पटवन से खेत की मिट्टी गीली थी।तार टूटकर गाय पर गिर गया।जिसे छटपटाते देख उसे बचाने गयी छात्रा भी करंट की चपेट में आ गयी।जब तक लोग जुटते तबतक दोनों की मौत हो गयी।उसके पिता सुरेंद्र प्रसाद मजदूरी कर परिवार को चलाते हैं।उन्हें दो बेटी और एक पुत्र है।मृतक छात्रा उनकी माझिल बेटी थी।इस घटना के बाद मां मुनी देवी,पिता सुरेंद्र प्रसाद ,बड़ी बहन तथा छोटे का रो-रोकर बुरा हाल है।इस संबंध में नेउरा ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Comments are closed.