,उपेंद्र कुशवाहा को नीच कहने व पटना में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज से आक्रोशित थे समर्थक
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।रविवार को बिहटा चौरस्ता पर युवा रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने मुर्दाबाद के नारे के साथ सीएम नीतीश कुमार का पुतला फूंका।समर्थक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा को नीतीश कुमार द्वारा नीच शब्द का प्रयोग करने तथा पटना में कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किये जाने से आक्रोशित थे।वे लोग मुख्यमंत्री से नीच शब्द को वापस लेकर मांफी मांगने और इस्तीफे की मांग कर रहे थे।पुतला दहन का नेतृत्व कर रहे युवा लोक समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कांत ने कहा कि जिस वोट से नीतीश कुमार 13 वर्षों से सीएम बने हुए है,वे उसी कुशवाहा समाज के प्रति गंदा शब्द का प्रयोग कर रहे है। पुतला दहन तो आंदोलन की शुरुआत है।जबतक वे कुशवाहा समाज से माफी नहीं मांगते तबतक आंदोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि शनिवार को पार्टी के कार्यकर्त्ता शांतिपूर्ण ढंग से राजभवन मार्च कर रहे थे,जिसपर नीतीश कुमार की पुलिस ने लाठीचार्य कर इस समाज को प्रताड़ित करने का कार्य किया है।जिसे यह समाज कभी वर्दाश्त नहीं करेगा।पुतला दहन ने महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मानती वर्मा,किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजमोहन पासवान,युवा के प्रदेश सचिव राजकिशोर वर्मा,जिला संगठन सचिव अमन कुशवाहा,बिहटा के अध्यक्ष धर्मेंद्र वर्मा,बिक्रम के अध्यक्ष गुड्ड कुशवाहा, ,मनेर अध्यक्ष राजू कुमार,रवि वर्मा,अरुण वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल हुए।
Comments are closed.