किशोर चौहान,बिहटा(पटना) रविवार को बिहटा पुलिस क्षेत्र ने कोरहर गांव के समीप खदेड़कर 20 लीटर देशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने झारखंड नम्बर का बजाज का बाइक जब्त किया है। इस संबंध में बिहटा के थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी किया गया।जिसमें मुस्तफापुर बिहटा के लालबाबू साव का पुत्र जितेंद्र साव और टिंकू साव को गिरफ्तार किया गया।ये दोनों शराब के कारोबारी है।इनके खिलाफ बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध 2016 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Comments are closed.