किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।सूबे की राजधानी पटना के बाद अब ग्रामीण इलाके में डेंगू ने अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है।इस खतरनाक मच्छर के डंक से शनिवार को बिहटा की एक महिला की जान चली गयी।पटना जिले में डेंगू का प्रकोप काफी दिनों से है,लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस भयंकर बीमारी की रोकथाम के लिये अभी तक कोई ठोस उपाय शुरू नहीं किया जा सका है।
जिससे आम लोग भयभीत है।मरने वाली महिला प्रखंड के समसारा गांव निवासी अवकाश प्राप्त सचिवालयकर्मी काशीनाथ सिंह की धर्मपत्नी उमा देवी है।परिजन उन्हें ईलाज के लिये पटना के पारस अस्पताल ले गए थे।डेंगू होने की पुष्टि उस अस्पताल ने की थी।उनके परिजनों का कहना है कि पारस में जगह नही होने के कारण दो दिनों पूर्व उन्हें राजेंद्रनगर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,जहां इलाज के दौरान शनिवार को उनकी मौत हो गयी।उनकी मौत के बाद परिजनों में हाहाकार मचा रहा।
Comments are closed.