किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।गुरुवार की देर शाम बिहटा के राघोपुर में गोवर्धन पूजा की जुलूस के दौरान दो पक्षों में मारपीट और रोड़ेबाजी हुई।जबकि पुलिस के प्रयास से मामला को ठंढा कर दिया गया है।बताया जाता है कि कुछ लोगों द्वारा आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल करने को लेकर मामला बिगड़ गया गया था।बताया जाता है कि राघोपुर देवी स्थान के पास बाजार समिति खेल मैदान से गायडाढ़ का जुलूस गुजर रहा था।जिसमें लाठी भांजने का खेल चल रहा था। तभी किसी ने अपशब्द का इस्तेमाल किया और बिगड़ गयी।जिसके बाद देखते ही देखते दोनों पक्षो के बीच लाठी डंडे और तलवार चलने लगे।जुलूस में शामिल लोगों से बिहटा औरंगाबाद मुख्य मार्ग पर जमकर उत्पात मचाया। कई राहगीरों को भी बेवजह पीटा गया।जुलूस में शामिल लोग पारंपरिक हथियार थे लैश थे।कई घरों पर भी पत्थर बरसाए गये।मामला बिगड़ते देख बिहटा के थानाध्यक्ष द्वारा भारी संख्या में पुलिस बल मंगाकर मामला को शांत कर दिया गया है,जबकि अभी भी दोनो पक्षो के बीच तनाव बना हुआ है।पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।इस घटना के बाद बिहटा थानाअध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि घटना में कुछ लोग मामूली जख्मी है।मामले को सलटा लिया गया है। जो भी दोषी होगे उस पर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी।
Comments are closed.