किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।बिहटा पुलिस ने राघोपुर से ट्रक से खोली गयी 4 टायर के साथ चोर को गिरफ्तार किया है।बताया जाता है कि पुलिस ने अवैध बालू के मामले में BR06G-C2207 नम्बर के ट्रक को जब्त कर कृषि उत्पादन बाजार समिति राघोपुर के प्रांगण में लगा दिया था।जिसका चार टायर खोल लिया गया था।इस मामले में पुलिस ने राघोपुर के कामेश्वर साव के पुत्र भीम कुमार उर्फ संटू को जब हिरासत में लिया तो मामले का खुलासा हो गया।पुलिस ने उसके घर से चारों टायर बरामद कर लिया है।थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया गिरफ्तार चोर को जेल भेज दिया गया है।
Comments are closed.