बिहटा में खाना खाकर सोये 35 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत,मुँह से निकल रहा था झाग,परिजनों में हाहाकर
किशोर चौहान,बिहटा (पटना)। सोमवार की रात खाना खाकर सोये एक व्यक्ति की संदेहास्पद मौत हो गयी।मामला पटना जिले का परेव गांव का है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौप दिया है।इस संबंध में परेव निवासी मृतक बिनोद प्रसाद(35) की पत्नी गुड़िया देवी ने बिहटा थाना में अपने पति की संदेहास्पद मौत की छानबीन के लिये लिखित गुहार लगायी है।उसका कहना है कि उसके पति रात में खाना खाने के बाद सोने गये थे।जब सुबह उन्हें जगाने गयी तो देखा कि वे मृत पड़े हुए थे और उनके मुंह से झाग निकल रहा है।इस संबंध में थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि मौत की कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चल पायेगा।पुलिस घटना स्थल से मिले साक्ष्य के आधार पर छानबीन कर रही है।इस घटना के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है।पत्नी सहित परिजनों का रो-,रोकर बुरा हाल है।
Comments are closed.