बिहटा में किसान की खेत से जबरन मिट्टी खनन करने के मामले में तीन ट्रैक्टर और जेसीबी जब्त,तीन चालक धराया
किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।मंगलवार को बिहटा प्रखंड के बेला गांव में एक किसान के खेत से जबरन मिट्टी खनन करने के मामले में तीन लोगों को नेउरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।इस मामले में पुलिस ने तीन ट्रैक्टर और एक जेसीबी जब्त किया है।जबकि और लोग फरार है।गिरफ्तार लोगों में मिल्कीपुर निवासी धीरज उर्फ बंटी कुमार,बेला निवासी सुजीत कुमार और अहियापुर निवासी रामाशीष मांझी है।इस संबंध में नेउरा ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार में बताया कि वेला गांव निवासी किसान सिद्धनाथ प्रसाद ने गांव के दबंग बृजबिहारी राय सहित अन्य आधा दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।उनका कहना है कि मिट्टी काटने की सूचना पर जब खेत मालिक वहां गये तो उनलोगों ने गालीगलौज करते हुए उन्हें जान से मार डालने की धमकी देकर भागा दिया था।किसान ने खेत का कागज दिखाकर न्याय की गुहार लगाई थी। पकड़े गए तीनों चालक है।सभी फरार अभियुक्तों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Comments are closed.