किशोर चौहान,बिहटा(पटना) रविवार को पटना-आरा एनएच 30 पर बिहटा चौराहे के निकट पुलिस ने एक विक्षिप्त अधेड़ का शव बरामद किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिये भेजकर छानबीन में जुट गयी है।पुलिस को झोपड़ी में शव पड़े रहने की सूचना स्थानीय लोगों ने दी थी।सुबह टहलने निकले लोगों को सड़क किनारे झोपड़ी से तेज दुर्गंध आती मिली थी। इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह ने बतलाया कि प्रथम दृष्टया में करीब 60 वर्षीय विक्षिप्त की मौत स्वभाविक रूप से हुई लगती है।समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो सकी थी।उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा कि उसकी मौत कैसे हुई है।
Comments are closed.