किशोर चौहान, बिहटा,(पटना)।गुरुवार को बिहटा अंचल कार्यालय में अगलगी से पीड़ित परिवार को प्रमुख मानती देवी,उपप्रमुख कुणाल यादव और सीओ सुनील कुमार वर्मा ने आपदा अनुग्रह अनुदान राशि का चेक सौपा।इस संबंध में बिहटा के सीओ ने बताया कि 13 अक्टूबर को रामतरी निवासी काशी राम के पुत्र मदन दास का घर और उसमें रखा सामान जलकर बर्बाद हो गया था उनकी दो दुधारू भैस भी मर गयी थी।अभी उन्हें सरकार के नियमानुसार 98 सौ रुपया का चेक दिया गया है।मेरी भैंस के लिये जिला को भेजा गया है।राशि आते ही उन्हें प्रति भैंस 30-30 हजार का चेक दिया जाएगा।
Comments are closed.