किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।बुधवार को बिहटा थाना परिसर में विशेष जनता दरबार लगाकर अंचलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने भूमि विवाद के 15 मामलों का निष्पादन किया।उनके साथ थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह तथा सहायक थानाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय ने भी अपना योगदान दिया।इस संबंध में सीओ ने बताया कि दो सप्ताह में 45 से अधिक मामले निपटाये गये है।वैसे मंगलवार को जनता दरबार लगाया जाता है,लेकिन विवाद का आवेदन अधिक आ गया था ,इसलिये बुधवार को विषय परिस्थिति में सुनवायी कर मामले निपटाये गये है।उनका कहना है कि जनता दरबार मे भूमि विवाद का पुराना से पुराना मामला का त्वरित निष्पादन किया जा रहा है।
Comments are closed.