किशोर चौहान,बिहटा(पटना)।बिहटा के सुभाऊ टोला में चोरों ने रघुवीर राय के घर में घुसकर करीब चालीस हजार रुपया चुरा लिया।इस संबंध में गृहस्वामी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ नेउरा ओपी में मामला दर्ज कराया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।इस संबंध में गृह स्वामी का कहना है कि वे सपरिवार घर मे सो रहे थे।तभी चोरों का दल घर में घुस गया।वे लोग बैग में रखा नगद 40 रुपया निकालकर ले गए है।उनका कहना है कि वे लोग अन्य सामान भी ले जाने की तैयारी कर रहे थे।इसी बीच अचानक उनकी नींद टूट गयी।जब तक वे शोर मचाकर ग्रामीणों को बुलाते तबतक चोर अन्य सामान छोड़कर भाग निकले।इस संबंध में नेउरा ओपी प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना दीपावली की रात की है।चोरों की गिरफ्तारी के लिये छापेमार की जा रही है।
Comments are closed.