बिहटा,(पटना):मुफ्त बिजली व कर्ज माफी के लिये पटना के किसानों नें उठायी आवाज,दिया बिहटा प्रखंड कार्यालय पर धरना
किशोर चौहान,बिहटा,(पटना)।अनावृष्टि के कारण सुखाड़ की मार झेल रहे पटना जिले के किसानों ने सिचाई के लिये मुफ्त बिजली देने व कर्ज माफ करने की मांग को लेकर बिहटा प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया।मंगलवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के वैनर तले धरना देते हुए किसानों ने अपनी 7 सूत्री मांग पत्र बीडीओ को सौंपा।
इस अवसर पर महासभा के नेता गोपाल सिंह ने कहा कि हथिया नक्षत्र में वर्षा नहीं होने से धान की फसल की फसल सुख रही है।पूरा इलाका सूखे की चपेट में है।खेतों में लगी पूंजी डूबने के भय से किसान परेशान है।इनलोगों ने सूबे को अकालग्रस्त घोषित कर अविलंब राहत और राशन देने,सरकारी नलकूपों को चालू करने,डीजल, बिजली और मालगुजारी की बढ़ी दरों को वापस लेने,किसानों व बटाईदारों का कर्ज माफ करने,स्वामीनाथ आयोग के अनुसार किसानों को सी टू आधार पर लागत से डेढ़ गुणा समर्थन मूल्य और सरकारी खरीद की गारंटी देने,कृषि भूमि संरक्षण कानून बना अंधाधुंध अधिग्रहित किये जा रहे कृषि भूमि पर रोक लगाने तथा 2013 के अधिग्रहण कानून के तहत मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था करने को मांग सरकार से की है।धरना में राजेश प्रसाद,सुरेंद्र यादव, जग्गनाथ चौधरी,विजय प्रसाद वर्मा,विनोद यादव,चांदेव राम तथा रौशन कुमार सहित दर्जनों किसान शामिल हुए।
Comments are closed.