बिहटा(पटना):खुले में शौच से मुक्ति दिलाने के लिये ‘उम्मीद एक किरण’ गांवो में चलायेगा जागरूकता अभियान,अपने पंचायत से शुरू किया कार्यक्रम
किशोर चौहान, बिहटा(पटना)।पीएम नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रखंड को खुले में शौच से मुक्त लिये सामाजिक संस्था उम्मीद एक किरण द्वारा बेला पंचायत के गोढ़ना गाँव,बिहटा में जागरूकता अभियान चलाया गया।इसमें सभी वार्ड के वैसे लोग उपस्थित हुए जिनके घर में शौचालय नहीं है।
कार्यक्रम में महिला की संख्या ज्यादा रही।इसमें प्रखंड समन्वयक संतोष कुमार ने उपस्थित लोगों को शौचालय निर्माण से लेकर उसके इस्तेमाल का तरीका और फायदे पर विशेष चर्चा की।उन्होंने कहा कि प्रखंड के 26 पंचायतों को 31 दिसंबर तक ओडीएफ करने का लक्ष्य रखा गया है।जिसमे आधे पंचायत को 19 नवंबर विश्व शौचालय दिवस तक ओडीएफ किया जाएगा।संस्था द्वारा इस तरह का जागरुकता चलाने से लक्ष्य प्राप्ति में बहुत मदद मिलेगी।इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष राम जी ने गाँव के लोगो से खुले में शौच के कलंक से मुक्ति दिलाने का आह्वान करते हुए कहा कि सामुहिक प्रयास से हमलोग समय- सीमा के अंदर कार्य पुरा करेंगे।इसके लिए प्रखंड के सभी पदाधिकारी,पंचायत के जनप्रतिनिधि और ग्रामीण का सहयोग की आवश्यकता है।उन्होंने बताया कि प्रखंड को ओडीएफ करने के लिए संस्था गाँव-गाँव में जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है। आज इसकी शुरुआत की गयी है। बैठक के बाद पदयात्रा निकाल कर सबको जागृत किया गया।यहां गढ्ढे की खुुुदाई भी शुरू हो गयी है।अभियान में संस्था के कोषाध्यक्ष विकास कुमार, बिहार प्रदेश संयोजक संजीत सिंह, सक्रिय सदस्य परितोष तिवारी, पिन्टु सिंह, पप्पू सिंह, रजनीश सिंह, दिप्पू कुमार,वार्ड सदस्य व उप मुखिया दीपक कुमार, पंच, स्वच्छाग्रही, जीविका दीदी,कई समाजसेवी एवं वरिष्ठ अभिभावक शामिल हुये।
Comments are closed.