बिथान /समस्तीपुर: स्वच्छता दिवस के रूप मे मनाया गया गाँधी जी की 150वीँ जयंती, स्कूल सहीत सभी सरकारी संस्थाओं मे कार्यक्रम का आयोजन
सुमन मिश्रा/अमरदीप कुमार/
बिथान /समस्तीपुर
मंगलवार को प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों मे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं लालबहादुर शास्त्री की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। वहीं गाँधी मैदान इस्थित गाँधीजी के प्रतिमा पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार सौरभ, जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने माल्यार्पण कर नमन किया।इस दौरान उन्होंने ने उपस्थित लोगों से नशामुक्ति एवं स्वछता के लिए संकल्प कराया साथहीं घर मे शौचालय बनाकर परिवार को सुरक्षित रखने के लिए क्षेत्र के लोगों से सादर आह्वान किया।बतादें कि जयंती समारोह बी0आर0 सी0 कार्यालय बिथान,उ0 उच्च विद्यालय सिहमा, पी एस पी+2 विद्यालय बिथान, उच्च विद्यालय सखवा,उ0 उच्च विद्यालय सोहमा, उ0 म0 विद्यालय मालसर, म0 विद्यालय बिसुआ, उ0म0 विद्यालय बेलसंडी, म0 विद्यालय मरथुआ,प्रा0 विद्यालय कमलेस्वरीपुर, प्रा0 विद्यालय फुहिया, प्रा0 विद्यालय सलहा चंदन, म0विद्यालय केलवाडी,प्रा0 विद्यालय टेकबाजपुर, प्रा0 विद्यालय पचरूखी मुसहरी सहीत विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी।बिथान के मरथुआ शक्ति केन्द्र पर भाजयुमो मंडल उपाध्यक्ष रामनाथ मुखिया के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया अभियान मे ग्रामीणों ने बढ-चढ कर भाग लिया। वहीं वीडीयो श्री सौरभ ने पुसहो पंचायत को खुले में शौच मुक्त कर ओ डी एफ किया। मौके पर पंचायत के मुखिया सुनीता देवी,जदयू नेता कैलाश राय, जीविका प्रभारी राजीव रंजन,मो0 चश्मुद्दीन, गोपाल राय, आदि उपस्थित थे ।
Comments are closed.