डाॅ0विद्याभूषण श्रीवास्तव /राजीव कुमार सिंह।
गरखा (सारण)—स्थानीय थाना क्षेत्र के साधपुर गांव में धारा प्रवाहित बिजली के तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक साधपुर गांव निवासी स्व0 सुरेन्द्र राय का पुत्र अरविंद कुमार राय लगभग (30वर्ष )बताया जाता है ।मृतक एक चार पहिया वाहन चला कर एवम् चलवा कर परिवार का भरण पोषण करता था। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि अरविंद अपनें घर के बाहर साफ़ सफाई कर रहा था उसी दौरान वह बिजली के तार के चपेट में आ गया और करेंट लगने से वो वहीं गिर गया। परिजनों एवम् ग्रामीणों के सहयोग से उसे गरखा अस्पताल ले जाया गया जहाँ डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक तीन भाईयों में मक्षला भाई था ।वहीं इस घटना से मृतक की पत्नी संगीता देवी और उसके पुत्र प्रिंस और प्रियांशु का रो रो कर बुरा हाल है।
Comments are closed.