ब्युरो रिपोर्ट, बांका : सोशल साइट पर बांका जिला के धोरैया विधान सभा के विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता मनीष कुमार के दबंगई वाली तस्वीर वायरल होते ही विपक्ष गरमा गई है। बांका जिला राजद के वरीय उपाध्यक्ष अनिरूद्ध यादव ने कहा कि विधायक जी ने वाहन चालक को इस तरह का उठक-बैठक कराकर कानून को हाथ में ले लिया है। उन्हें इस तरह कानून में हाथ लेने का कोई हक नहीं है। उन्हें जनता ने उनके सेवा के लिए बैठाया है, ना कि उनपर दबंगई दिखाने के लिए। उन्होंने कहा कि अब विधायक जी अपनी बचाव में उस निर्देष वाहन चालक को जाम में फंसाने की कोशिश में उसे टाल रहे है। जबकि विधायक जी तो फिल्मी स्टाइल में लगे अपने तेवर का इस्तेमाल करने। जानकारी हो कि पिछले दो दिनों से सोशल साइट पर विधायक की दबंगई वाली तस्वीर वायरल हो रही थी। जबकि रोचक बात यह है कि ये फोटो को वायरल करने में उनके ही एनडीए गठबंधन के नेताओं ने अलग से ब्यंग वाली बात लिखकर साझा किया था। उसके बाद विपक्ष के कार्यकर्ताओं ने भी इस पर खूब टिप्पनी किया। ऐसे विधायक ने इस विषय पर साफ करते हुए कहा कि जाम के कारण ग्रामीणों ने वाहन चालकों को पकड़ लिया था। इस मौके पर पहुचंने के बाद उसे छुड़ा दिया गया। जिसमें वाहन चालक खुद उठक-बैठक करने लगे।
Comments are closed.