ब्यूरो रिपोर्ट, बांका : इन दिनों एक स्थानीय विधायक की दबंगई वाली तस्वीर फेसबुक सहित अन्य सोशल साइट पर खूब वायरल हो रही है। वो और कोई नहीं। उनके गठबंधन के कार्यकर्ता ही उनकी खिल्ली उड़ा रहे है। उनके फेसबुक पर अपलोडेड तस्वीर पर लोगों की बहुत आलोचनात्मक टिप्पनी भी आ रही है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्हें तो बस चर्चा में भी रहना पसंद है। ऐसे सूत्रों की मानें तो एक व्यक्ति अपने साइकिल से जा रहा था। इतने में विधायक जी की गाड़ी से बेचारे की साइकिल टकरा गई। बस बात क्या थी। विधायक जी बस लगे उसपर बरसने। बेचारा सत्ता के डर से लाचार हो गया। विधायक जी भी अपना पावर का इस्तेमाल कर उसे बस लगे उठक-बैठक कराने। इतने में विधायक जी के चेले ने भी इस फोटो को बस खींच लिया। अब उन्हें भी कहां पता कि उनकी जरा सी भूल उनके चहेते के लिए इतना बड़ा तमाशा बन जाएगा। खैर होनी को कौन टाले फोटो वायरल सोशल साइट पर वायरल हो गई। और विधायक जी पूरा चर्चा में आए गए। ऐसे लोगों की मानें तो अगर किसी आम लोगों से गलती हो जाती है, तो उसके लिए कानून है। कानून का सहारा लें। ना कि किसी लाचार पर सत्ता का भय दिखाकर खुद कानून चलाने लगे। लेकिन ये क्या अपना पावर का इस्तेमाल कर आप कुछ भी कर देंगे। ऐसे फिलहाल इस बात को लेकर जिला भर में चर्चा हो रही है।
Comments are closed.