बांका: एसडीएम मनोज कुमार चौधरी ने मंगलवार को रेफरल अस्पताल कटोरिया का औचक निरीक्षण किया गया। साथ ही कटोरिया थाना में एसडीपीओ मदन कुमार आनंद के साथ बैठकर दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था के सम्बंध में समीक्षा की। एसडीएम ने सरकार के निर्देशानुसार थाना में जनता दरबार में फरियादी द्वारा दिए गए आवेदन का विस्तृत जानकारी ली । जिसमें निष्पादित किए गए मामले में फैसलानामा कागजात पर पूरी वर्णन दर्शाने का निर्देश दिया। साथ ही थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार से दुर्गा पूजा के मद्देनजर धारा 107 के तहत की गई कार्रवाही की जानकारी ली गई। जिसमें थानाध्यक्ष ने बताया कि 70 के विरुद्ध 107 के तहत कार्रवाही की जा चुकी है जबकि74के विरुद्ध अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में भेजा गया है।इसके अलावा वारंटी आदि के विषय में एसडीएम द्वारा जानकारी ली गई।इधर रेफरल अस्पताल में औचक निरीक्षण के दौरान ओपीडी,प्रशवकक्ष, महिला वार्ड, साफसफाईआदि का औचक निरीक्षण के बाद रोगियों से खान पान आदि के विषय में जानकारी हासिल की।फिलहाल एसडीएम ने थाने के साथ साथ अस्पताल निरीक्षण करने के बाद संतोष प्रगट करते हुए विधि व्यवस्था को बनाए रखने का निर्देश दिये।इस मौके पर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ,अनि हरेंद्र कुमार, जय राम सिंह , विजय कुमार सिंह , बसंत कुमार सिंह , एम ओ सिद्धनाथ पासवान ,प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा एसडी मंडल, प्रशासनिक पदाधिकारी डा विनोद कुमार, डा नरेश प्रसाद, डा दीपक कुमार भगत आदि उपस्थित थे।
Related Posts
Comments are closed.