जिला ब्यूरो, बांका : अपनी 15 सूत्री मांगों के लिए आंगनबाड़ी सेविका व साहायिका ने गुरूवार को समाहरणालय गेट पर सरकार के खिलाफ में जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। सेविकाओं ने कहा कि मांगों को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके है। लेकिन सरकार की इस ओर नजर तक नहीं जा रही है। कि जबकि सरकार के लगभग सभी योजनाओं में सेविका व सहायिकों को अहम योगदान होता है। उन्होंने कहा कि अगर सेविका की मांग को सरकार पूरी नहीं करेगी, तो 10 अक्टूबर से आंदोलन को और तेज किया जाएगा। और मुख्यमंत्री कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने सरकार से सेविका व साहायिका को सरकारी कर्म में दर्जा देने की मांग की है। मौके पर सैकड़ों की संख्या में सेविका व साहायिक मौजूद थी। प्रदर्शन के बाद सेविका की एक टोली ने डीएम कुंदन कुमार को मांग पत्र सौंपा। वहीं दूसरी ओर रालोसपा के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने सेविका के मांग को जायज ठहराया। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सेविका व साहायिका को न्यूनतम मजदूरी भी सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने सरकार से सरकार से उनकी मांग की है।
Comments are closed.