संदीप पाण्डेय
बिहार लाइव न्यूज@फुल्लीडुमर,बांका
फुल्लीडुमर थाना क्षेत्र के चननथारा वार्ड संख्या तीन में नल जल योजना का कार्य पिछले छः माह से अधर में लटका हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत के मुखिया, वार्ड क्रियान्वन प्रबंधन के सचिव एवं वार्ड सदस्य के मिलीभगत से नल जल योजना की सभी राशि की निकासी कर ली गई है ।लेकिन अभी तक ग्रामीणों ने नल का पानी चखा तक नहीं है ।पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा इस योजना में इस कदर लूट-खसोट मचाई गई है कि देखते ही बनता है ।पानी सप्लाई देने वाले पाइप अजीबोगरीब तरीके से छप्पर और छत के ऊपर होते हुए बिछाया गया है। घटिया किस्म के पाइप होने के कारण महज महीने भर पहले बिछाई गई पाइप में कई जगह छिद्र भी हो गया है। ग्रामीणों ने बताया पंचायत के बिचौलियों के द्वारा नल जल योजना का बोरिंग मात्र 120 फीट कराया गया ।जिसमें ठीक ढंग से पांच मिनट भी समरसेबल नहीं चलता है। तो पूरे गांव में पानी की सप्लाई कैसे संभव होगा। ग्रामीण बताते हैं कि इस संबंध में पंचायत के मुखिया पति विनोद तांती से कहा गया। विनोद तांती ने काम को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया गया था। लेकिन छः माह बीत जाने के बाद भी कार्य की गुणवत्ता को नहीं सुधारा गया। सरकार के द्वारा राशि उपलब्ध कराने के बावजूद भी आज गांव के लोग कुवां और जोर का पानी पीने के लिए मजबूर है। ग्रामीण आनंदी दास, प्रकाश दास ,सिया देवी, बंगाली दास, नरेश दास ,कारू दास ,उदेशर दास, मुनेश्वर दास आदि ने कहा कि यदि पंचायत के मुखिया पति के द्वारा कार्य को जल्द से जल्द दुरुस्त नहीं किया गया तो जिलाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाही की गुहार लगाई जाएगी ।इस बाबत कटोरिया प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ब्रजेश कुमार दीपक ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों पर कार्यवाही की जाएगी।
Comments are closed.