संवाददाता प्रमोद कुमार बलिया बेगूसराय
बलिया बेगूसराय :- बलिया के लखमीनिया स्थित मोहम्मद जहांगीर के घर पर 22 अक्टूबर की संध्या 7:00 बजे उनके जन्मदिन के बधाई देने पहुंचे मुंबई के फिल्म सिटी के दिग्गज कलाकार एवं नेता जबकि मोहम्मद जहांगीर ने बताया कि उनका जन्मदिन 12 अक्टूबर को ही था लेकिन इन बड़े बड़े अभिनेता जो हमारे चहेते मित्र हैं उनके स्वागत में महीने खास सेलिब्रेशन मनाने का सोचा.
जिनके लिए एक खास पार्टी का भी आयोजन किया गया वहीं इस कार्यक्रम के दौरान मुंबई के जाने-माने फिल्म अभिनेता रजा मुराद अली खान जावेद हैदर फिरोज खान कॉमेडी फिल्म अभिनेता सुनील पाल भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री संगीता सिंह भोजपुरी फिल्म अभिनेता सुंदरम अभिनेत्री लवली सिंह चरित्र अभिनेत्री संगीता राज नेता नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह एलजेडी युवा के प्रदेश उपाध्यक्ष गुड्डू हयात मौजूद थे जबकि कार्यक्रम में मंच का संचालन अकमल बलरामपुरी ने शेरो शायरी के साथ मंच का संचालन किया कार्यक्रम के दौरान फिल्म अभिनेता रजा मुराद ने कहा कि फिल्म एक साहित्य की तरह जो समाज को एक आईना दिखाती है फिल्मों की कथा हमारे समाज हमारे मानव समुदाय के जीवन पर ही लिखी जाती है भले ही इसका संबंध किसी व्यक्ति के जीवन या विशेष व्यक्ति समूह समुदाय से ना हो लेकिन यह हम सबों को कुछ ना कुछ मनोरंजन के साथ सिखाती है वर्तमान समय में कुछ फिल्म अभिनेता भी नेता बन चुके हैं पर हमें वह काबिलियत नहीं है कि मैं एक नेता बन सकूं मैं एक अभिनेता हूं और अभिनेता ही रहूंगा वहीं अली खान ने जहांगीर को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां देते हुए उनके लंबी उम्र की कामना की जब की कॉमेडी फिल्म कलाकार सुनील पाल ने मंच पर चढ़ते ही लोगों को हंसाते हंसाते लोटपोट कर डालें एक से बढ़कर एक हंसी की फुलझड़ियां लोगों के बीच में से निकल रही थी तो वहीं मंच संचालक अकमल बलरामपुरी के द्वारा एक से ही शेरो शायरी गजलें की भी प्रस्तुति की जा रही वहीं नेता नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह ने जहांगीर को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई देते हुए उन्हें सम्मान दिया जबकि अभिनेता जावेद हैदरी ने कहा कि जहांगीर इतिहास का वह शख्स है जो हर किसी को याद रहेगा ते हुए उन्होंने भी जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां दिए तो एक तरफ महाभारत सीरियल में अर्जुन के किरदार निभा रहे फिरोज खान ने इस पार्टी के कार्यक्रम में रफी साहब के नगमे को भी अपने मुखारविंद से प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर डाला जिसे देखने के लिए लोगों की साइकिल से अधिक की संख्या में भीड़ जमा हो गई वहीं इस कार्यक्रम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से प्रशासनिक अधिकारी भी तैनात थे ज्ञात हो कि बलिया लखमीनिया के इस पावन धरती पर फिल्म से जुड़े कई अभिनेता आ चुके हैं जिसमें अली खान साहब दो लगभग 4 बार तो रजा मुराद दो बार इनके अलावे फिल्म आशिकी के अभिनेता राहुल रॉय पी इस धरती पर आ चुके हैं कार्यक्रम के अंत में सभी लोगों ने मोहम्मद जहांगीर को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां देते हुए उन्हें सम्मान प्रकट किया वहीं कार्यक्रम में आए हुए तमाम अतिथियों का स्वागत मोहम्मद जहांगीर ने बुके एवं शॉल देकर किया मौके पर मोहम्मद इमरान शाहनवाज अहमद मोहम्मद अरशद समेत 100 से अधिक लोग उपस्थित थे
Comments are closed.