सुभाष कुमार बखरी /बेगूसराय ।
मंगलवार को बखरी प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ अमित कुमार पांडे की अध्यक्षता में सांसद भोला बाबू की तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसमें सभी पंचायत के मुखिया एवं प्रखंड प्रमुख,उप प्रमुख उपस्थित हुए । सांसद के आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।बीङीओ श्री पांडेय ने कहा कि भोला बाबू एक महान वक्ता एवं कर्म योगी पुरुष थे ऐसे महान आत्मा को हमेशा याद किया जाएगा। वहीं प्रखंड उप प्रमुख अमित देव ने कहा कि वह एक सरल और साहिर दे वाले व्यक्ति थे जिनकी भारतीय संस्कृति में महान आस्था थी यह उनकी सुचिता थी कि विरोधी दल के नेता भी उनके बातों को हमेशा गंभीरता से लेते थे। वहीं बहुआरा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार ने कहा कि भोला बाबू हर आम और खास की आवाज राजनीति के कोहिनूर तथा प्रभावशाली व्यक्ति थे। वही घाघरा पंचायत के मुखिया सूर्यकांत पासवान ने कहा कि भोला बाबू सरल स्वभाव सभा एवं जन प्रिय नेता थे । वहीं अन्य पंचायतों से आए हुए गणमान्य अपना अपना विचार रखा मौके पर प्रखंड प्रमुख तुलसी तांती सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
Comments are closed.