बखरी नगर पंचायत के सामान्य बोर्ड की बैठक तैलिक वैश्य भवन में मुख्य पार्षद सरिता साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई
सुभाष कुमार बखरी /बेगूसराय
अनुमंडल स्थापना के 24 वें वर्षगांठ के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सदन ने अनुमंडल स्थापना की संघर्ष गाथाओं को याद करते हुए नगर सहित सम्पूर्ण अनुमंडल वासियों को बधाई दी।सामान्य बोर्ड की कारवाई प्रारंभ होते ही गत बैठक की सम्पुष्टि के दौरान एकजुट सदन ने विवादों में घिरीं नगर पंचायत की मुख्य पार्षद से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने को कहा।पार्षदो ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्य पार्षद बेजा तौर पर विकास योजनाओं सहित केन्द्र व राज्य सरकार की जनोपयोगी योजनाओं के क्रियान्वयन में अङंगा डालने का काम कर रही हैं।सदस्यों ने कहा कि दिशाहीन नेतृत्व और कमज़ोर इच्छाशक्ति के कारण शहर की सफाई व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।नगर कार्यालय में अराजकता व्याप्त है।आरोपों से घिरी मुख्य पार्षद सदन में अकेली पङ गयीं और सदन छोङ कर बाहर निकल आयीं।हालांकि बाद में वे पुनः सदन में आ गयीं।इस बीच पार्षद अशोक राय ने कहा कि मुख्य पार्षद सदन का विश्वास खो चुकी है।इसलिए नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।
नगर लेखा समिति के अध्यक्ष पार्षद सिधेश आर्य ने कहा कि स्ट्रीट व हाइमास्ट लाइट मरम्मती (ऑपरेट व मेन्टेनेन्स) के नाम पर 57 लाख रूपये की अवैध निकासी, जिसकी निगरानी जांच कराने का सर्वसम्मत निर्णय सदन पूर्व में ही ले चुकी है;उसे आज तक विजिलेंस को भेजा नहीं गया है।वहीं नगरपालिका एक्ट 2007 के प्रावधानों का उल्लंघन कर,क्रय व निविदा समिति को बिना जानकारी दिए, पानी टंकी, शौचालय मरम्मती तथा चूना खरीदगी के नाम पर 14 लाख की पुनः निकासी हो गयी। जबकि दोनों फाइलें, महीनों से, संचिकाओं के कस्टोरियन नगर कार्यपालक पदाधिकारी के पास उपलब्ध नहीं है।पार्षदो द्वारा सदन के पटल पर संचिका उपस्थापित करने की मांग करने पर कार्यपालक पदाधिकारी ललित कुमार झा ने बताया कि उपरोक्त दोनों संचिका सहित अन्य कई महत्वपूर्ण फाइलें मुख्य पार्षद द्वारा अलमीरा में बंद कर ताला लगा कर रखा गया है, जिसकी चाभी उन्हीं के पास है।इस आशय की पुष्टि सदन में प्रधान सहायक ने भी करते हुए बताया कि आवश्यकता सरकारी कामकाज को निपटाने के क्रम में कई महत्वपूर्ण संचिकाओं की मांग जब कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा की जाती है, तो फाइलें अनाधिकृत तौर पर मुख्य पार्षद के पास रहने के कारण वे उपस्थापित नहीं कर पाते हैं, जिसके कारण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा उत्पन्न होती है।बोर्ड ने सर्वसम्मत निर्णय लेते हुए कहा कि सभी संचिकाओं के कस्टोरियन नियमानुसार कार्यपालक पदाधिकारी होते हैं।अतः मुख्य पार्षद अविलंब उन्हें सभी संचिकाएं हस्तगत करें।इस दौरान डोर टू डोर से भी संबंधित संचिका की मांग सदन में उपस्थापित करने को कहा गया।जिसे मुख्य पार्षद द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी को हस्तगत नहीं कराया गया।मुख्य पार्षद के इस कृत से उपस्थित सभी पार्षदो ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि वें कार्यालय के सुचारु संचालन में बाधा उत्पन्न करते हुए विकास कार्यो को बाधित कर रही हैं।
इधर पार्षद नीरज नवीन ने विकास योजनाओं में भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व के बोर्ड मे पारित सभी वार्डो से तीन तीन योजनाओं का चयन कर निविदा करने का निर्णय लिया गया।बाबजूद,वार्ड 05, 13 और 15 को छोड़कर निविदाएं कर दी गयीं।जो मुख्य पार्षद की गलत मंशा को दर्शाता है कि उपरोक्त वार्डो का विकास नहीं हो।वहीं पार्षद सुबोध सहनी ने आवास सहायक दिवाकर मिश्रा के बेहतर कामकाज की सराहना करते हुए कहा कि मुख्य पार्षद उनपर अनावश्यक दबाव बना कर केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को बाधित करने का काम कर रहीं हैं।पार्षद बेबी केसरी एवं प्रवीण कुमार जय ने शहर की बेहतर साफ सफाई का मामला उठाया।निर्णय लिया गया कि सभी सफाईकर्मी व जमादार रोस्टर बना कर चार चार घंटे के दो शिफ्टों में काम करेंगें।तथा उनकी उपस्थिति का अनुश्रवण संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद द्वारा किया जायेगा।इसके अलावा सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए 50 हैण्डट्राली, वार्ड वार सूखा कचरा व गीला कचरा संग्रहण के लिए 20 ट्राइसाइकिल सहित अन्य उपकरण जैम पोर्टल के द्वारा खरीदने का निर्णय लिया गया।वहीं वार्ड संख्या 17 के कामास्थान स्थित सरकारी भूमि पर ई-रिक्शा व टैम्पू स्टैंड बनाया जायेगा।जबकि बाबा उजान थान तथा चन्द्रभागा नदी तट को विकसित कर शव-दाह गृह “मुक्तिधाम” बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जायेगा।
बैठक की समाप्ति पर कार्यवाही पुस्तिका क्लोजिंग पर मुख्य पार्षद ने हस्ताक्षर बनाने से इंकार कर दिया।हालांकि वे बैठक प्रारंभ होने के समय उपस्थिति पर दस्तखत कीं और बैठक की अध्यक्षता भी कीं।उनके इंकार किये जाने पर, बैठक में उपस्थित उपमुख्यपार्षद संजय कुमार उर्फ मंटुन सिंह समेत सत्रह में से कुल पंद्रह पार्षदो ने दोबारा हस्ताक्षर बनाकर कार्यवाही क्लोज किया।बैठक में पिंकी कुमारी,आलम आरा,कुमारी वीणा, अनारसी देवी,गीता कुशवाहा, उमेश रजक,रीता देवी,संगीता राय,मो सौहैल सहित प्रधान सहायक रामकुमार मौजूद थे।
Comments are closed.