सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय ।
बखरी नगर में शनिवार को भाजपा नेता सह सांसद भोला सिंह के श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बखरी नगर पंचायत के गठन में बिहार सरकार के तत्कालीन मंत्री भोला सिंह का जो योगदान था, उसे नगर की जनता कभी नहीं भुला सकती है।नगर के गठन और स्थापना में उन्होंने काफी मशक्कत की थी।जिसके फलस्वरूप आज नगर का गठन संभव हो सका।मौके पर पार्षद सिधेश आर्य, प्रवीण कुमार जय, बेबी केसरी, नीरज नवीन, सुबोध सहनी, उमेश रजक, जदयू नेता उपेन्द्र पासवान ने सांसद भोला सिंह के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।साथ ही दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
Comments are closed.