सुभाष कुमार ।
बखरी / बेगूसराय – रविवार को बखरी थाना परिसर मे पसराहा थाना के शहीद दरोगा आशीष कुमार सिंह के अपराधीयों से मुठभेड के बाद मौत पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजय कुमार ने कहा कि आशीष कुमार सिंह एक अच्छे पुलिस आफिसर थे,अपराधीयों से मुठभेड करते हुए वे शहीद हो गए,जिनकी भरपाई करना मुश्किल है।उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग की ओर से उनके परिवार को हरसंभव मदद की जाएगी।मौके पर सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, कॉग्रेस नेता कमलेश कंचन,घाघरा मुखिया सूर्यकांत पासवान,अधिवक्ता गौरव कुमार,भाजपा के महादेव केशरी,एसआई मनेश कुमार सिंह,अशर्फी दुबे,एएसआई मिथिलेश कुमार,सोहन राम,अभिमन्यु कुमार,गौरी महतो आदि ने शहीद दरोगा के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की।तथा मृत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की।
Comments are closed.