सुभाष कुमार बखरी/बेगूसराय ।
शहर के नाले में लगातार मिल रही शराब की खाली बोतलें सफाई कर्मियों के लिए परेशानी का सबब बन रही है।वहीं बिहार में लागू शराबबंदी पर भी सवालिया निशान खङा कर रही है।बताया जाता है कि वार्ड संख्या 13 के विवेकानंद चौक पर बीते एक सप्ताह से भी अधिक समय से सङक के उपर से नाले का पानी बह रहा था।बजाय नाला सफाई के,सफाई कर्मियों द्वारा बताया जाता था कि आगे नाला जाम तथा पक्की नाली नहीं होने के कारण सफाई कार्य में अवरोध आ रहा है।वहीं मुख्य मार्ग पर ही होने के कारण प्रतिदिन उपरोक्त सङक से गुजरने वाले सैकङो राहगीर तथा दर्जनों वाहन चालकों को फजीहत हो रही थी।लोक आस्था का महापर्व सन्निकट होने के कारण छठ घाट जाने वाले तथा दंड प्रणाम करने वाले व्रतियो को भी नाले के पानी से होकर गुजरने की आशंका हो गयी थी।शनिवार को स्थानीय पार्षद सिधेश आर्य ने सफाई इंस्पेक्टर व जमादार की क्लास लेते हुए अविलंब नाला सफाई करवाने का निर्देश दिया।
लगभग आधे दर्जन की संख्या में लगे सफाई कर्मी जब पुरानी कलाली के पास नाले की सफाई में जुटे,तो वहां से दर्जनों शराब की खाली बोतलें निकलनी शुरू हुई।मालूम हो कि बीते एक माह पूर्व भी वहां से सफाई के दौरान शराब की खाली बोतलें मिली और अखबार की सुर्खियाँ बनी थीं।बाबजूद लगातार मिल रही बोतलें बखरी में शराबबंदी का सच जहाँ कह रही हैं।वहीं इसके कारण संकरे नाले का मार्ग अवरुद्ध कर आमलोंगो के लिए परेशानी भी खङे कर रही है।
Comments are closed.