रिपोर्ट रामराज सिंह बक्सर
नावानगर थाना क्षेत्र के परमडीह पुल के पास गुप्त सुचना के आधार पर भारी मात्रा में शराब लदी ट्रक को जप्त किया है.। वहीं वाहन चालक सह मालिक तथा खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि यह अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप है.
मामले में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक थानाध्यक्ष जुनैद आलम ने गुप्त सूचना के आधार पर बल दल के साथ. परमडीह पुल के पास सासाराम की तरफ से आ रही एक टाटा ट्रक आती दिखाई दी. पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया. शराब की गिनती करने पर तीन सौ नब्बे कार्टून में इम्पीरियल ब्लू (अंग्रेजी शराब) पायी गयी है जिसकी मात्रा 3556 लीटर हैं।
चालक साह मालिक हरियाणा कुरूक्षेत्र के तेलहरी निवासी साहब सिंह हैं। साथ में खलासी दीपक रोहतक हरियाणा बताया जा रहा हैं। यह जानकारी प्रेस वार्ता के दौरान सदर एसडीपीओ केके सिंह ने कहा । इस तरह के बड़ी उपलब्धि के लिए साहसिक नावानगर थाना प्रभारी जुनैद आलम को पुरस्कृत करने की प्रस्ताव भेजी जाएगी। अभी तक की या पुलिस प्रशासन के लिए बहुत बड़ी कामयाबी मानी जा रही है ।पूर्व में भी नावानगर थाना प्रभारी शराब माफिया पर नकेल टाइट करके जेल के सलाखों में डाल चुके हैं शराब की बड़ी खेप बरामद होने से कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है
Comments are closed.